स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को ग्रामीणों ने पीटा

भिवंडी।। शहर में स्कूलों के सामने व आसपास परिसर में बच्चों को खाने के लिए फेरीवाले द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री बिक्री की जाती रही है। ऐसे ही एक स्कूल के सामने एक फेरीवाले ने बूढ़ी का बाल बेचते समय स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका पीड़ित छात्रा द्वारा शिकायत करने पर गांव वाले ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस चौकी में सौंप दिया है। बतादें कि शेलार गांव में संचालित एक स्कूल के सामने एक युवा फेरीवाले ने बूढ़ी का बाल नामक खाद्य पदार्थ बेंचकर छात्राओं को लुभाता है और उनके साथ छेड़छाड़ करता। एक छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के पास रहने वाले स्थानिकों से की। जिसके कारण स्थानिकों ने इस युवा फेरीवाले की जमकर धुलाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। वही पर इस पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट