पार्वती नदी में शनिवार को डूबे युवक का एक दिन बाद मिला शव

राजगढ़ /कुरावर ।। राजगढ़ जिले के  कुरावर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुगल खेड़ी निवासी माखन पिता मांगीलाल की पार्वती नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के ग्राम मुगल खेड़ी के ग्रामीण अस्थियां विसर्जन हेतु पर्वती नदी पर आए थे। इस दौरान माखन नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक तैरकर कर जाना चाह रहा था इस दौरान वह नदी में डूब गया। सूचना मिलने पर कुरावर थानापुलिस टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों वह रेस्क्यू टीम द्वारा उसकी खोजबीन नदी में की गई थी। लेकिन शनिवार रात्रि तक उसका पता नहीं चल पाया था अगले रविवार को घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर नदी में शव मिला। कुरावर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए पहुंचाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट