इको फ्रेंडली गणेश बनाने की कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजगढ/कुरावर ।। राजगढ़ जिले के कुरावर में अशासकीय स्कूल रेड रोज पब्लिक स्कूल  कुरावर में छात्र छात्राओं के साथ  गणेश उत्सव को ध्यान में रख कर इको फ्रेंडली गणेश बनाने का कार्यशाला का आयोजन हुआ । जिसमे शिवानी पालीवाल ने छात्रों को मिट्टी से गणेश जी बनाना सिखाया और अभिजीत पालीवाल  ने छात्रों को संगीत के सुर और ताल तथा जीवन में संगीत के महत्व को समझाया  । छात्र छात्राओं ने भी पूरी उमंग और उत्साह  के साथ 4 दिवस का  कार्यशाला में भाग लिया।   विधालय का उद्देश्य छात्र छात्राओं के पूर्ण  मानविक विकास और पर्यावरण संरक्षण मुख्य उद्देश है और मध्य प्रदेश में प्रदूषण ज्यादा फैलने के कारण अब मध्यप्रदेश में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिसमे स्कूल संचालक सचिन दांगी प्रधान अध्यापक गोविंद सिंह और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट