विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक का जन्मदिवस

महाराष्ट्र के लालबहादुर शास्त्री विद्यालय एवं सई प्रसाद  हिंदी हाईस्कूल के शिक्षक नागेंद्र शर्मा का जन्मदिन विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कुल के मुख्य अध्यापक वीरेंद्र यादव ने लालबागराजा की प्रतिमा व  शाल को देकर स्वागत किया है साथ में एनसीपी हिन्दीभाषी सेल के थाने उपाध्यक्ष एवं धड़क कामगार यूनियन के दक्षिण मुंबई उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौबे, धर्मेंद्र यादव,छाया मैडम,गौतम सर,कुडव सर,रामशंकर सर,विद्यासागर सर,एवं शिक्षक एवं शिक्षकाओ के तरफ से  जन्मदिन मनाया गया सभी लोगो ने ईस्वर से लंबी दीर्घायु की कामना करते हुए जन्मदिन ढेर सारी बधाई दी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट