
अवैध इमारत पर पालिका का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 14, 2022
- 500 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत लगातार अवैध इमारतों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वर्तमान समय में पांचों प्रभाग समितियों में लगभग 150 अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। कुछ इमारतों का बांधकाम पांच से सात मंजिला तक पूरा हो चुका है तो कुछ इमारतों के प्लिंथ का काम शुरू है। ऐसी निर्माणाधीन अवैध इमारतों की बारम्बार शिकायत पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को मिल रही है। उन्होंने जिसे संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए संबंधित वार्ड अधिकारियों को निर्देश दिया है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के सीमा अंर्तगत नागांव पाडा स्थित मनपा स्कूल नंबर 70 के नजदीक मकान मालिक राईस अहमद जलालूद्दीन अंसारी, अफताब आलम मोहम्मद अली अंसारी व इतर तीन लोगों ने पुराने घर 97/1,2,3,4,4 (अ) तोड़ कर बिना अनुमति की बहुमंजिला इमारत बना रहे थे। जिसकी कई शिकायतें पालिका कार्यालय में जमा हुई थी। अतिक्रमण उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति एक के वार्ड अधिकारी दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर ने अपने अतिक्रमण पथक के साथ निर्माणाधीन इमारत तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है। वार्ड अधिकारी दिलीप खाने ने बताया कि इस निर्माणाधीन अवैध इमारत की कई शिकायतें कार्यालय को प्राप्त हुई थी वही पर निर्माणाधीन इमारत संबंधी सभी कार्रवाई पूरी हो चुकी थी। किन्तु जमीन मालिक व बिल्डर छुट्टी के दिन इमारत का बांधकाम करता था। जिसके कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी। जल्द ही पूरी इमारत को जमीन दोस्त कर दिया जायेगा। तोड़ने की प्रक्रिया शुरू है। निर्माणाधीन अवैध इमारत पर कार्रवाई होने से ऐसे अन्य इमारत बनाने वालों में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर