एक्टिवा की डिक्की से दो लाख पंद्रह हजार रूपये चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांवों में चोरी की लगातार घटनाएं होने से नागरिकों में भय का वातावरण व्याप्त है। वही पर चोर भी बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने एक पॉवर लूम व्यापारी को अपना निशाना बनाते हुए उसके स्कूटर की डिगी से दो लाख 15 हजार रूपये चोरी करने की घटना भोईरवाडा पुलिस थाना के अंजठा कंपाउड स्थित मेट्रो टेलर की दुकान के सामने घटित हुई है। पुलिस ने पॉवर लूम व्यापारी अनवर सदाकत अंसारी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉवर लूम व्यापारी अनवर अंसारी अंजठा कंपाउड स्थित मेट्रो टेलर की दुकान के सामने अपनी एक्टिवा स्कूटर खडी कर श्री निवास की दुकान पर लूम के ब्रेकेट खरीदने के लिए गऐ थे। इसी दरमियान अज्ञात चोर ने एक्टिवा के डिगी में रखा 2 लाख 15 हजार रूपये चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.एम. लोखंडे कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट