स्वच्छता शहर का केन्द्र बिंदु इसके लिए जनभागीदारी जरूरी -- आयुक्त विजय कुमार म्हसाल

भिवंडी।। केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान नागरी के दूसरे वर्ष को पूरा करने और स्वच्छ भारत अभियान का 8 वां वर्ष पूरा होने पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 के समयावधि में भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया है। इसमें भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका ने भिवंडी ब्रिगेड के नाम से भाग लिया है। इस लीग के तहत शहर के बीचोबीच स्थित वाराला देवी तालाब में आज साफ - सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दरमियान पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता शहर का गौरव है यद्यपि पालिका कर्मचारी शहर की साफ सफाई करने के लिए बहुत प्रयास कर रहे है। प्रशासन को इस संबंध में नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है और सार्वजनिक भागीदारी स्वच्छता की सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। इस दृष्टि से शहर के युवक,विद्यार्थी स्वयंसेवी संगठन और नागरिकों की प्रतिक्रिया निश्चित रूप से उत्साहजनक है। शहर के युवाओं, एनसीसी व एनएसएस, छात्रों, शिक्षकों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, नागरिकों, पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा धर्मगुरुओं की भागीदारी से वृक्षारोपण, कचरा संग्रहण, कचरे से टिकाऊ उत्पादन, वाराल देवी झील से कचरा संग्रहण आदि गतिविधियों को अंजाम दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने नागरिकों से ठोस कचरा प्रबंधन के तहत कचरे को कम करने, कचरे को अलग अलग करने और कचरे को दोबारा इस्तेमाल करने की अपील की। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता और हरित पर्यावरण की शपथ दिलाई गई। 
इस अवसर पर महानगर पालिका उपायुक्त दीपक पुजारी, दीपक झिजांड, मुख्य लेखा वित्त अधिकारी किरण तायडे, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़, सहायक आयुक्त प्रीति गाडे, डाॅ. अनुराधा बाबर, प्रणाली घोंघे, नितीन पाटिल, सुनिल भोईर, बालाराम जाधव, सोमनाथ सोष्टे,दिलीप खाने, फैसल तातली और दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु कुरेशी, बी एन एन महाविद्यालय, ओसवाल महाविद्यालय, बाबा हाईस्कूल, पवार हाईस्कूल, पीईएम हाईस्कूल, जीएस मोमिन हाईस्कूल के प्राध्यापक, मुख्याध्यापक व विद्यार्थी, पूर्व सैनिक, भिवंडी बैरियर व अन्य विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट