पेड़ पर चढ़े सात फुट के अजगर का रेस्क्सू

भिवंडी।। भिवंडी शहर के पोगांव परिसर में एक सात फुट का अजगर पेड़ पर चढ़ जाने के कारण पेड़ के ईदगिर्द स्थानिकों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानिक निवासी हरीश नाथ ने इसकी सूचना भिवंडी पालिका के मुख्य आपातकालीन कक्ष को दी। पालिका के मुख्य आपातकालीन प्रमुख फैसल तातली ने अजगर को रेस्क्यू करने के लिए झाड़ पथक,अग्निशमन दल व सर्प मित्र के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पेड़ पर चढ़े सात फुटी अजगर को रेस्क्यू कर सके। वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को ताबे में लेकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। हालांकि इतने बड़े अजगर शहर के नजदीक पेड़ पर चढ़ने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट