विधायक रमेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा बृजेश पाठक से की मुलाकात ,शाहगंज विधानसभा के विकास पर हुई व्यापक चर्चा

उपमुख्यमंत्री  द्वै ने विकास कार्यों को कराने के लिए पूर्ण रूप से किया आश्वस्त

शाहगंज ।। 365 विधानसभा शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। विधायक ने डिप्टी सीएम से मांग किया कि शाहगंज में विकास की एक मिसाल कायम होनी चाहिए जिससे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में शाहगंज की एक अलग पहचान बने। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा है कि उनके आवास पर विधायक ने शिष्टाचार भेंट करके जनहित के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की और विकास के लिए आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीबों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी  जिसका संज्ञान लेते हुए सीएम ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि प्रदान की।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी'ने सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मनरेगा के तहत सभी कार्यों के संबंध में मांग की। विधायक तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि उनकी मंशा के अनुरूप जो भी संभव होगा विकास कार्य बिल्कुल कराया जाएगा। इस बात की जानकारी विधायक ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। मौके पर डॉ राजेश चंद्र तिवारी तथा अजीत सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट