
स्वच्छ पखवाड़ा के अमृत महोत्सव पर "प्लाॅग रन" कार्यक्रम का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 01, 2022
- 582 views
भिवंडी।। राज्य शासन के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के अंर्तगत 17 सितंबर 22 से 02 अक्टूबर 22 तक स्वच्छ पखवाड़ा मनाने के लिए निर्देश दिया है। इसी निर्देशानुसार आज शनिवार को भिवंडी पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व उपायुक्त आरोग्य विभाग दीपक झिजांड के नेतृत्व में प्रभाग समिति क्रमांक चार के दीवान शाह दरगाह से "प्लाॅग रन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पालिका के आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने श्रीफल फोड़कर किया। वही पर उपस्थित नागरिकों, स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालिका कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी जन जागृति किया। इस दरमियान प्रभाग समिति चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी,आरोग्य निरीक्षक हेमंत गुलवी, एम.पी.विशे, आरोग्य निरीक्षक सिद्धार्थ सोनवणे,समाधान जाधव,संदीप घाडगे,प्रल्हाद मानकर व आदि प्रभागों समितियों के आरोग्य निरीक्षक, मुकादम, सफाई कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद थे।
रिपोर्टर