रोहनिया पुलिस ने कन्टेनर में लदी 239 पेटी हरियाणा ब्रांड शराब पकड़ी

वाराणसी।रोहनिया पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ा।

बताया जाता है कि बीती रात में रोहनिया थाना प्रभारी पशू राम त्रिपाठी अपने टीम के साथ गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कन्टेनर में लदी शराब मोहनसराय की तरफ आ रही है।निगरानी में बैठी पुलिस ने देखा कि तेज रफ्तार कन्टेनर प्रयागराज की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इसारा किया तो वह नही रुकी और तेजी से भागने लगा। उसी समय थाना प्रभारी ने अखरी चौकी प्रभारी संजय सिंह को फोन किया कि तेज रफ्तार कन्टेनर लठिया हाइवे की तरफ भाग रही है उसी समय पुलिस ने घेराबंदी कर कन्टेनर को लठिया चौराहे से पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान कन्टेनर से लाखों रुपये मूल्य के अग्रेजी शराब(239 पेटी) को बरामद किया। पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों बलराम शर्मा निवासी नई दिल्ली पंकज सिंह सोनी पत हरियाणा को पकड़ लिया गया। ये अग्रेजी शराब बिहार को ले जा रहे थे।


वाराणसी से

 देवभूषण कन्नौजीया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट