बैंक ऑफ इंडिया लहरतारा के एटीएम से निकला नकली नोट

राम प्रवेश शर्मा 

वाराणसी । राजीव कुमार जो छपरा का रहने वाला है वह पेशे से रेलवे का कांट्रैक्टर है वह अपने इसी ऑफिशियल कार्य से वाराणसी के डीआरएम ऑफिस में आया था उसी वक्त पैसे की कमी को लेकर डीआरएम ऑफिस के अंदर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से जाकर पैसा निकाला पैसा निकालने के बाद उसमें से 2000कानोट उसे कुछ संदिग्ध लगा उपरांत बैंक के अंदर नोट को दिखाया नोट को देखने के बाद बैंक के कर्मचारी ने बैंक को नकली होने की पुष्टि की उपरांत उसने शाखा प्रबंधक से मिलने की कोशिश की मौके पर शाखा प्रबंधक के ना रहने पर उसने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके से नदारद थे, बैंक के एक कर्मचारी बताया कि एटीएम  में पैसा डालने का काम सीएमएस नामक एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा करा जाता है, सूत्रों की मानें तो इस एटीएम के द्वारा और भी उपभोक्ताओं को नकली नोट मिलने की सूचना मिली है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट