
चिराडपाड़ा में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, एक जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 15, 2022
- 479 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पीसे ग्राम पंचायत अंर्तगत चिराडपाड़ा के एक आदिवासी बस्ती में बिजली गिरने से दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल होने की घटना कल देर शाम आई तड़कदार बारिश के दरमियान घटित हुई है। इस घटना से पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चिराडपाड़ा आदिवासी पाड़ा में रहने वाली शीतल अंकुश वाघे (17) योगिता दिनेश वाघे (20) और सुगंधा अंकुश वाघे (40) शाम को जंगल में केकड़े पकड़ने गई थी। इसी समय अचानक गरज और बिजली के साथ आसमान में अंधेरा छा गया और बिजली के गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। अचानक महिलाओं के पास जमीन पर बिजली गिरी और इसके चपेट में तीनों महिलाएं आ गई। घटना स्थल पर तीनों महिलाएं मरणासन्न अवस्था में लगभग एक घंटे तक पड़ी रही। एक घंटा बाद ग्रामीणों को इसकी जब जानकारी मिली तब घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों को उपचार हेतु पड़घा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां डॉक्टरो ने शीतल अंकुश वाघे और योगिता दिनेश वाघे को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सुगंधा अंकुश वाघे का प्राथमिक उपचार कर भिवंडी के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसका उपचार शुरू है।
रिपोर्टर