जुनादुर्खी तलाठी सजा कार्यालय में चोरी का प्रयास
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 17, 2022
- 350 views
भिवंडी ।। भिवंडी के जुनादुर्खी तलाठी सजा कार्यालय में अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी मिलने पर तलाठी रूपेश मधुकर कारभारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ निजामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक 13-14 अक्टूबर रात्रि के दरमियान कांबा गांव के तलौली नाका पर स्थित जुनादुर्खी तलाठी सजा कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर लगे कुंडी को अज्ञात चोर ने तोड़कर चोरी करने के इरादे से कार्यालय में प्रवेश किया। सुबह जिसकी जानकारी मिलने पर तलाठी रूपेश मधुकर कारभारी ने निजामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध भादंवि की धारा ४५४,४५७,३८०,५११ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर