एसएसपी के निर्देश पर महिला थाना शंकरगढ़ मे दहेज उत्पीड़न का केस हुआ दर्ज

गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही पुलिस

शंकरगढ़(प्रयागराज) । शंकरगढ़ थाना अंतर्गत वार्ड नं 5 मोदीनगर में पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व बिना बच्चे की नसबंदी कराकर घर से निकाल देने पर पीड़िता ने वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय के लिए गुहार लगाई थी । जिस पर वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना में पति धरमपाल सिंह पुत्री उत्कर्षा उर्फ रुचि पुत्र यश प्रताप सिंह उर्फ अन्नू निवासी कूड़ी थाना बारा हाल पता मोदीनगर वार्ड नं 5 थाना शंकरगढ़ व (एएनएम) अर्चना सिंह पति रावेन्द्र सिंह (कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र संचालक चुंदवा) निवासी तेंदुआ भड़िवार थाना शंकरगढ़ हाल पता मोदीनगर वार्ड नं 5 थाना शंकरगढ़ पर मारपीट दहेज उत्पीड़न व गर्भपात करा कर बिना बच्चे की नसबंदी कराने का आरोप लगाया है पीड़िता पूनम सिंह पुत्री स्व० दिनेश सिंह निवासी पपौरा थाना जनेह रीवा ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरा विवाह सन 2013 में धरमपाल सिंह पुत्र श्याम लाल सिंह निवासी कूड़ी थाना बारा से हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार हुआ था मेरे परिवार वालो ने कीमती जेवर व जरूरत के समान देकर विदा किया था । आए दिन मुझे दहेज के लिए परेशान किया जाता है । व पति द्वारा आए दिन शराब पीकर आना एवं अपने दोस्तों के सामने बुलाकर अशलील हरकत करना व संभोग करना गंदी फ़िल्म देखना व दिखना व गंदी फ़िल्म देखकर उसी तरह संभोग करना उसकी आदत बन गई थी पीड़िता के साथ शराब के नशे में उसकी इच्छा के खिलाफ बराबर बलात्कार किया जाता तथा पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संभोग इन्द्रिय भोग भी किया जाता जिससे पीड़िता को असहनीय पीड़ा होती । इसी बीच पीड़िता दो बार गर्भ से हुई तो धरमपाल सिंह पुत्री उत्कर्षा व उसके मामा की बहू एएनएम अर्चना सिंह पति रावेन्द्र सिंह ने मिलकर पीड़िता को डरा धमका कर पीड़िता का गर्भपात करा कर बिना बच्चे की नसबंदी करा दिए ताकि पीड़िता कभी मां न बन सके । 27/06/2017 को  रात्रि 11 बजे लगभग पति धरमपाल सिंह पुत्री उत्कर्षा पुत्र यश प्रताप द्वारा मारपीट कर तथा जान से मार देने की धमकी देकर 2 लाख रुपए लाने के लिए घर से निकाल दिया था । पीड़िता के तहरीर पर वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला थाना से पति धरमपाल सिंह पुत्री उत्कर्षा उर्फ रुचि पुत्र यश प्रताप व एएनएम अर्चना सिंह के खिलाफ 498-A ,323 ,313 ,377 ,506 ,3 ,4 डीपीएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । महिला थाना एसओ ने कहा की आरोपियों के यहां दबिश भी दी गई लेकिन अभी कोई मिला नही जिसमे आरोपियों की तलाश जारी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट