
प्रतिबंधित गुटखा के तीन विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 05, 2022
- 327 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों के पान टपरियों व सुपरी जनरल स्टोर की थोक दुकानों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा व सुंगधित पान मसाला की बिक्री हो रही है। जिसकी जानकारी मिलने पर ठाणे जिले के अन्न और औषध प्रशासन विभाग के कोकण विभागीय सहा आयुक्त माणिक आबासो जाधव व उनकी टीम ने तीन जगहों पर छापेमारी कार्रवाई कर 42,653 रूपये कीमत के सुगंधित पान मसाला व गुटखा जब्त किया है। वही पर तीनों गुटखा विक्रेताओं पर नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार अन्न और औषध प्रशासन की टीम ने शुक्रवार शाम के समय मानकोली नाके पर स्थित मे. जय भारत एडं पान शाॅप के मालिक अब्दुल आदम कुन्नी (47), दापोड़ा अंजूर रोड़, गुप्ता कंपाउड स्थित में स्थित कीर्ति पान शाॅप के मालिक रवि भोलानाथ चौरसिया और धामणकर नाका अंजूर फाटा रोड़ के टोरेंट पाॅवर ग्राहक सर्विस सेंटर के सामने मे.हालार पान शाॅप के मालिक परेश केशवजी नागडा की दुकान पर कार्रवाई कर 42,653 रूपये कीमत के सुंगधित तबाखू व पान मासला जब्त किया है। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एल.बी. चव्हाण कर रहे है।
रिपोर्टर