कर्तव्यों के पालन में लापरवाही करने पर पटवारी निलंबित

राजगढ़ ।। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावारा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु डबल लॉक केन्द्रों पर अधिक भीड़ न लगे एवं किसानों को सुगमता से यूरिया एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध कराये जाने हेतु कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के आदेशानुसार अनुभाग ब्यावरा अन्तर्गत निजी उर्वरक विक्रेताओं के फर्मों पर निगरानी हेतु पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। 

कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा लगाई ड्यूटी के संबंध में संबंधित पटवारियों को आदेशित किया गया था तथा प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरकर्ता को उर्वरक विक्रय के स्टॉक एवं वितरण की जानकारी से अवगत कराने हेतु आदेशित किया गया था। निजी उर्वरक विक्रय केन्द्र ईफको बाजार ब्यावरा में किसानों के द्वारा जाम लगाकर हंगामा किया गया तथा केन्द्र पर अव्यवस्थाएँ निर्मित हुई है। जिससे कि शासन की धूमिल हुई है एवं उनके द्वारा केन्द्र पर पहुँचने के दौरान संबंधित पटवारी श्री आशीष पाण्डेय तहसील सुठालिया अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये गये। यदि उक्त केन्द्र पर लगाये गये पटवारी द्वारा समय पर उपस्थित रहकर वरिष्ठ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया होता तो इस प्रकार की स्थिति निर्मित नहीं होती। संबंधित पटवारी का उक्त कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है।

उन्होंने उक्त निजी उर्वरक विक्रय केन्द्र ईफको बाजार व्यावरा में ड्यूटी पर लगाये गये पटवारी श्री आशीष पाण्डेय तहसील सुठालिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय तहसील कार्यालय ब्यावरा नियत किया गया। श्री आशीष पाण्डेय पटवारी को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट