वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एबीवीपी ने निकाली भव्य शोभायात्रा



तलेन 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तलेन द्वारा वीरांगना  रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर तलेन के प्रमुख मार्गो से होती हुई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंची जहां पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अलकनंदना दीदी, मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि प्रांत सह छात्रा प्रमुख मुस्कान सेन ,मुख्य अतिथि  प्राचार्य चैन बन्नैसिया व पुलिस विभाग से  रचना कॉन्स्टेबल रही। कार्यक्रम में अलक नंदना दीदी ,मुस्कान सेन ,व कांस्टेबल रचना द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया।कार्यक्रम का संचालन ज्योति अहिरवार ने किया व आभार विजेंद्र राजपूत  ने माना ।

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर एसबीएस स्कूल ,संस्कार कान्वेंट स्कूल, मास्टरमाइंड स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट