बुरखा बनाने के लिए लाऐ गये 40 काले कपड़े के रोल चोरी।

भिवंडी।। भिवंडी शहर कपड़ा उद्योग की नगरी है यहां पर पॉवर लूम मशीन के माध्यम से भारी मात्रा में कच्चा कपड़ा तैयार कर दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। कपड़ा उद्योग का शहर होने के नाते यहां पर छोटे मोटे व्यवसाय भी शुरू है। एक ऐसे ही बुरखा बनाने वाले कारखाने से इसी कारखाने में काम करने वाले मजदूर ने 3 लाख 20 हजार रूपये कीमत के कपड़े के 40 रोल ( ताखे) चोरी करने की घटना शहर पुलिस थाना के तीनबत्ती परिसर में घटित हुई है। शहर पुलिस ने बुरखा व्यापारी निजामुद्दीन सफीउद्दीन खान की शिकायत पर कारखाने में काम करने वाले गुलाम रसूल हैदर अली अंसारी (26) के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच शहर पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट