
चौहान कालोनी के मटका - सट्टा जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा बाबला कंपाउंड, फातमा नगर और आमपाडा के अड्डों पर कार्रवाई कब ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2022
- 450 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के तमाम क्षेत्रों में जुआर माफियों का जंगलराज कायम हो गया था। मजदूर बस्तियों सहित उनके काम करने वाले ठिकानों पर मटका -सट्टा की चिट्ठी -पार्वती लिखने वाले राइटर्स सक्रिय थे। पॉवर लूम क्षेत्रों में ऐसे माफिया अपना कार्यालय भी खोल रखा है।शहर में बढ़ते जुआर अड्डों की संख्या के कारण शहर के क्राइम स्तर में वृद्धि हुई है। इन जुआर अड्डों को तत्काल बंद करवाने के लिए सपा विधायक रईस कासिम शेख भी तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर निवेदन पत्र दिया था। जिसके बाद भी शहर के नुक्कड़ व चौराहों पर खुलेआम जुआर अड्डे संचालित रहे। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण का तबादला होने के बाद नव नियुक्ति पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले इन जुआर माफियों पर लगाम लगाने के लिए सभी सबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिसके फलस्वरूप लगातार जुआर माफियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके जुआर अड्डों पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने ग्लैक्सी सिनेमा हाल के पीछे चव्हाण कालोनी में चोरी छिपके मटका - सट्टा जुआर अड्डा चलाकर मजदूरों को जुआर खिला रहे जमाल इशाक अंसारी (40) निवासी संजय नगर और सोनू नईम अंसारी (38) निवासी पदमानगर को 1320 रूपये नकद व जुआर खेलने के साहित्य सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी मेन मटका नाम का जुआर खेला रहे थे। हालांकि इनका मुखिया माफिया फरार होने में कामयाब हो गया। इसी तरह बाबला कंपाउंड, जब्बार कंपाउंड और आम पाडा में जुआर के काई अड्डे चोरी छिपके तरीके से चलाऐ जा रहे है। किन्तु अभी तक इन जुआर के अड्डे पर कार्रवाई नहीं हुई है।शांतिनगर पुलिस ने पुलिस नाईक गोरक्ष विठ्ठल दराडे की शिकायत पर दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक बडगिरे कर रहे है।
रिपोर्टर