भिवंडी पालिका द्वारा मुफ्त COVID -19 टीकाकरण नागरिक स्वयं रक्षा के लिए टीकाकरण करवाऐ - प्रशासक एवं आयुक्त विजयकुमार म्हसाल

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के कार्यक्षेत्र मीना ताई ठाकरे हाल व पालिका स्कूल क्रमांक 75, भाग्यनगर यह दो जगहों पर कोविड का टीका दिया जाता था। किन्तु कोविड-19 के टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की संख्या कम होने के कारण बंद किया जा रहा है।

तथापि महानगर पालिका द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे टीकाकरण के लिए प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक निकटतम नागरिक स्वास्थ्य केंद्र (अवकाश के दिन छोड़कर) पर जाएं और अपना टीका करवाऐ। महानगर पालिका स्तरवर नागरिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहली, दूसरी व बूस्टर डोज को पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध है। पालिका के प्रशासक और आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने नागरिकों से खुद को वायरस से बचाने के लिए सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलक्के ने दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट