
एक ही व्यक्ति द्वारा 5 सरकारी राशन की दुकान चलाने की शिकायत दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 21, 2022
- 407 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के राशनिक कार्यालय जहां दलालों का अड्डा बन चुका है वही पर अधिकारी भी राजनीतिक पार्टियों के इशारे पर सरकारी कामकाज को अंजाम दे रहे है। आम नागरिक राशन कार्ड बनाने के लिए तमाम प्रकार के कागज़ों तथा अधिकारियों के एक टेलब से दूसरे टेबल तक दौड़ते हुए कई महीने की मेहनत करने के बाद एक कार्ड बनवा पाता है। वही पर इस कार्यालय के प्रांगण में सक्रिय दलाल अधिकारियों से सांठगाठ कर मात्र कुछ दिनों में कार्ड बनवा कर नागरिकों को दे देते है। यही नहीं अधिकारी भी ऐसे दलालों व दुकानदारों पर मेहरबान है। एक ही दुकानदार कई दुकानों को भाड़े पर लेकर जमकर अनाज की कालाबाजारी करते है। जिसकी शिकायत करने के बाद भी अधिकारी द्वारा कार्रवाई नही की जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता जुबेर मोमिन ने एक ही व्यक्ति द्वारा पांच सरकारी राशन दुकानें भाड़े पर लेकर चलाने की शिकायत 37 फ के राशनिक अधिकारी रवि गर्गे से लिखित निवेदन पत्र देकर किया है। निवेदन पत्र के अनुसार भिवंडी राशनिक अधिकारी के कार्यक्षेत्र अंर्तगत सरकारी अनाज दुकान क्रमांक 37 फ 67,107,199,177 और 254 दुकान पर मूल मालिक बैठता नहीं। इन दुकानों को संतोष नामक व्यक्ति भाड़े पर लेकर चलवाता है। वही पर उन्होंने निवेदन पत्र में दुकानदार पर आरोप लगाया है कि कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करना, समय पर उन्हें अनाज ना देना,राशन की कालाबाजारी करना, समय पर दुकान ना खुलना, दूसरी पहर पूर्ण रूप से दुकान बंद रखना जैसी अनेक शिकायतें मिलने के बाद दुकानदार से इस संबंध में पूछने पर दुकानदार असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि इस व्यवसाय में केवल प्रतिकिलो 2 रूपये कमीशन मिलता है। इसी कमीशन में राशनिक अधिकारियों को लेना देना पड़ता है। अगर अनाज की कालाबाजारी ना करू तो दुकान का व्यवसाय बंद करना पड़ेगा। इसमें कितनी सच्चाई है। यह शिकायतकर्ता ही जाने। उक्त सभी दुकानों को जांचकर दुकानदार पर कार्रवाई करने व दुकानें निलंबित करने की मांग की हैं ।
रिपोर्टर