
प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक, प्रकृत का बदला मिजाज
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 30, 2022
- 183 views
वाराणसी ।। 30 दिसंबर की सुबह 3.30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन का U N मेहता अस्पताल, अहमदाबाद में निधन हो गया है ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रेरणा स्रोत ऊर्जा प्रदान करने वाली माता जिनक चरणों में रहकर आशीष प्रदान कर, पूरे देश को एक सूत्र में पिरो कर विश्व पटल पर अग्रसर हे जाने वाले पीएम जी की माताजी का निधन होने के बाद पूरे देश के नागरिक देशवासी माताजी हीराबेन जी को श्रद्धा सुमन और श्रद्धांजलि दे रहे हैं यही नहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी ऐसे सुध आत्मा का गमन हुआ है जिससे प्रकृति भी अपने बदले में मिजाज़ में दिखाई दे रहा है, अचानक कितना परिवर्तन।
देश के समस्त पुत्र को एक संदेश और पाठ सिखाया है हमारे कर्म क्षेत्र के अलावा जोहर व्यक्ति का माता पिता के प्रति जिम्मेदारी है उसे बखूबी हमें निर्वाह करना चाहिए और माता पिता यह हमारे जन्मदाता ही नहीं हमारे ईश्वर का प्रतिरूप है यह उन्होंने कहा देकर लोगों को सीख प्रदान किए मां हीराबेन को मुखाग्नि देकर सीधे काम पर लौटे पीएम । शमशान घाट से पहुँचे राजभवन ।
देश के नागरिकों ने स्वर्गीय माता श्रीमती हीराबेन जी को कोटि-कोटि नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मैं प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना करता हूं कि भगवान इस महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करें।
रिपोर्टर