राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भिवंडी पालिका में मेरा वोट मेरा भविष्य विषय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 28, 2023
- 272 views
भिवंडी।। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं, विशेषकर नये मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुम्बई के निर्देशानुसार एवं महानगर पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के सूचना प्रमाणे कोंबडपाडा स्थित स्वं राजय्या गाजेंगी सांस्कृतिक हाल में उपायुक्त (कर) दीपक झिजाड़ के अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त दीपक झिजाड़ ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। आयोग का यह स्थापना दिवस 2011 से पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेष रूप से नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने और आसानी से अपना नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को इस दीपक का उपयोग मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए समर्पित करने के लिए जागरूक किया जाता है। इसलिए आज के दिन हम इस वर्ष के विम माई वोट माय फ्यूचर के अवसर पर लोकतंत्र के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ले रहे हैं।भारत के नागरिक लोकतंत्र के प्रति निष्ठा, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने, स्वतंत्र और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव की पवित्रता को बनाए रखकर प्रत्येक चुनाव में निडर होकर और धर्म, जाति, वंश, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने लिए शपथ दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त (शिक्षा) प्रणाली घोगे, सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य) प्रीति गाड़े, सहायक आयुक्त एवं प्रशासनिक अधिकारी रमेश थोरात, सभी प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्त व सभी विभागों के विभाग प्रमुख, माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षण विभागों के कर्मचारी, बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर लाभ लिया।
रिपोर्टर