स्कूली छात्रो ने घाट पर उड़ाए सिगरेट के छल्ले

वाराणसी ।। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी का एक विडिओ सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  वायरल विडिओ मे अस्सी घाट पर कुछ स्कूली छात्र  छात्राओं  रोक के बावजूद सिगरेट पीती हूई दिखाई दी।  ए छात्राएं घाट पर खुलेआम सिगरेट पीते हुए नजर आई।  सभी छात्राएं  नाबालिक बतायी जा रही है।  इतना ही नही ए सभी स्कूली ड्रेस मे इस करतूत को कर रही थी।  दरअसल डिवाइन सैनिक स्कूल ने अस्सी घाट पर फेयरवेल पार्टी आयोजित की थी।  फेयरवेल पार्टी मे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं पहुंचे थे।  इसी दौरान भीड़ मे से 4-5 छात्र छात्राएं लड़को के साथ बाहर निकली।  इसके बाद व एक कोने मे जाकर सिगरेट पीने लगी।  वही घाट पर घूमने आएं किसी शख्स ने उनका विडिओ बनाकर शोसल मिडिया पर वायरल कर दिया।  जो अब चर्चा का विषय बन गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट