सवा 2 लाख रूपये की बिजली चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। वही पर बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस थाना में फौजदारी के तहत मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है। इसी क्रम में कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी मीनल भीमराव तायडे ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि रिजवान निसार कुरेशी, यास्सीन निसार अहमद मोहम्मद हुसैन ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 13 सितम्बर 2021 से 12 सितम्बर 2022 तक निसार बिल्डिंग, निजामपुरा के घर क्रमांक 60, दूसरे मंजिल में अवैध रूप से कनेक्शन कर 11120 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,32,414.58 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में  बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट