भिवंडी महानगर पालिका का लोकशाही दिन संपन्न,नागरिकों को अपनी शिकायतें दर्ज करवाने की अपील - आयुक्त

भिवंडी।। प्रत्येक मास के पहले सोमवार के दिन होने वाली भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका का लोकशाही दिन 6 फरवरी सुबह 11 बजे पालिका के मुख्य इमारत के तीसरे मंजिल पर स्थित आयुक्त कॉन्फ्रेंस हॉल में पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दिन प्रभाग समिति क्रमांक 4 में अवैध इमारत निर्माण की एक शिकायत प्राप्त हुई थी। पालिका के आयुक्त ने  कार्रवाई करने के लिए प्रभाग अधिकारी को आदेश दिया है। शासनादेश के निर्देशानुसार महानगर पालिका स्तर पर लोकशाही दिवस के दिन नागरिकों के निवेदन स्वीकार नहीं की जाते है। इसके लिए नागरिकों को लोकशाही दिन के 15 दिन पूर्व निवेदन की तीन प्रति कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अगला लोकशाही दिवस 06 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे महानगर पालिका मुख्यालय के तृतीय तल पर स्थित आयुक्त सभागृह हाल में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए नागरिक अपनी शिकायतें / निवेदन 17 फरवरी 2023 से पहले महानगर पालिका के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जमा करवा दे। परन्तु ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने के समय प्रत्येक आवेदन के साथ फॉर्म 1(बी) की तीन प्रतियां जमा करनी होगी। जिसका फार्म सूचना और जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध है। आवेदकों को एक आवेदन में केवल एक शिकायत दर्ज करनी होगी। एक से अधिक शिकायत वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके आलावा विभिन्न न्यायालयों सहित लोक आयुक्तों के पास प्रलांबित शिकायतें,सूचना का अधिकार सेल के तहत आने वाले मामले और संस्था व राजनीतिक दलो के लेटरहेड पर आवेदन या शिकायतें स्वीकार नहीं की जाएंगी। वही पर आयुक्त ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि अभय योजना अंर्तगत 100 प्रतिशत ब्याज माफी की मुद्दत 17 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इस योजना का लाभ लेते हुए अपने प्रभाग समिति कार्यालय में अपने संपत्तियों का बकाया टैक्स का भुगतान कर पालिका का सहयोग करें अन्यथा संपत्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।इस प्रकार की जानकारी पालिका के माहिती व जनसंपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट