कांच की बोतल मारकर फोड़ा महिला का माथा

भिवंडी।। भिवंडी के खदान रोड हनुमान टिकरी परिसर में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक महिला के सिर पर कांच का बोतल मारकर उसका सिर फोड़ देने घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत महिला ने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलीम चाचा, हिंदुस्तान बेकरी, खदान रोड, हनुमान टेकरी परिसर के पन्ना बीबी पिंटू गुप्ता (28) व परवीन शेख के रहते घर के सामने रात्रि साढ़े आठ बजे के दौरान सार्वजनिक रास्ते पर आपस में बात कर रही थी। इस दरमियान आऐ दो अज्ञात व्यक्तियों ने कहा कि 'रास्ता में क्यों खड़ी हो, जगह नहीं है क्या ?.पन्ना बीवी पिंटू गुप्ता कहा कि हम हमारे घर के सामने खड़े हैं, तो मैं जगह नहीं है क्या, इतना बड़ा रास्ता है ना, आने जाने के लिए. जिससे नाराज होकर दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ते पर खड़ी दोनों महिलाओं को गाली देते हुए कहा कि बताऊं क्या रास्ता कितना बड़ा है। इस दौरान काले रंग का पेंट शर्ट पहने अज्ञात व्यक्ति ने कांच की बोतल से पन्ना बीबी पिंटू गुप्ता के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। महिला ने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर गुना रजि. क्र.73/2023 भादंवि की धारा 324,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट