बांधकाम व्यवसायी से 5 लाख रूपये हफ्ता मांगने वाला गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के एक बांधकाम व्यवसायी से हफ्ता मांगने के जुर्म में एक गुंडे को कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बांधकाम व्यवसायी के यहां मैनेजर की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने उसके तथा तीन अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भादंवि की धारा 452,385, 387, 509,504, 506(2),34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव के सुपर मार्केट के सामने, वेद हॉस्पिटल के बाजू में रिद्दी सिद्दी इंटरप्राइजेस द्वारा अटलांटिक टार्वर नामक इमारत का बांधकाम शुरू है। कल बुधवार दोपहर के समय कोनगांव के रहने वाले शशी म्हात्रे अपने तीन अन्य साथियों के साथ बांधकाम व्यवसायी के कार्यालय में जबरन घुस कर तांडव मचाया और कार्यालय में कार्यरत महिलाओं को अश्लील गालियां देते हुए मैनेजर करन रमेश वालेचा को धमकी देते हुए कहा कि अगर इमारत का बांधकाम पूरा करना है तो 5 लाख रूपये हफ्ता देना पड़ेगा अगर हमें पैसा नहीं मिला तो किसी की खैर नहीं होगी। इस प्रकार की गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी।‌इसके साथ शशी म्हात्रे के साथ गये तीन अन्य व्यक्तियों के कार्यालय का कांच तोड़ देने के लिए धमकी दिया।भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग)  किशोर खैरनार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष बोराटे, पुलिस हवलदार अरविन्द गोरले, पुलिस हवलदार मधुकर घोंडसरे, अमोल गोरे, पुलिस नाईक चोरगे, पाटिल पुलिस सिपाही खडसरे आदि की टीम ने तांत्रिक पद्धति से जानकारी निकाल कर आरोपी शशीकांत बलीराम म्हात्रे (55) को गणपति चौक, कोनगांव से गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष बोराटे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट