साढ़े 6 लाख रूपये की बिजली चोरी

भिवंडी।‌। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली चोरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी मीनल भीमराव तायडे की टीम ने कोटर गेट, राम भवन होटल के बगल, पटेल वाॅच सेंटर के पास एक दुकान पर छापामार कर फारूक गुलाम मोमिन को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार अपने आर्थिक फायदे के लिए 05 अक्टूबर 2021 से 04 अक्टूबर 2022 तक कंपनी के फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 25,136 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 6,64,983.68 रूपये की बिजली चोरी किया‌। शांतिनगर पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट