मटका जुआर अड्डा पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मटका जुआर अड्डे शुरू है। इन जुआर अड्डों पर मजदूरों की भीड़ दिखाई पड़ती है। गल्ली, नुक्कड़ों पर अब मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाले दिखाई पड़ते है। बाबला, कंपाउंड, आमपाडा, धामणकर नाका, खाड़ीपार अजय नगर में बड़े बड़े जुआर अड्डे है। हालांकि पुलिस भी आऐ दिन ऐसे जुआर अड्डों पर कार्रवाई करती रही है। इसके बावजूद दूसरे दिन पुनः उसी जगह पर जुआर अड्डे शुरू हो जाते है। भिवंडी शहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धामणकर की गल्ली में मटका जुआर अड्डा शुरू है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर उक्त जुआर अड्डे पर शहर पुलिस की टीम ने छापा मारा और जुआ खिला रहे गरीब अब्दुल सत्तार शेख व अख्तर अली तामीजूद्दीन मौला को हिरासत में ले लिया। पुलिस नाईक राजेश्वर विलास कडवे की शिकायत पर दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट