87वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

तलेन ।। ब्रह्माकुमारीज  तलेन सेवा केंद्र के  तत्वधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंति  महोत्सव का कार्यक्रम गवर्नमेंट हॉस्पिटल प्रांगण में   संपन्न हुआ ।भारतवर्ष में अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं जिसमें सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है आज के दिन भक्तगण ब्रह्म मुहूर्त से शिव ज्योतिर्लिंग पर दूध जल फूल बेलपत्र से अभिषेक करते हैं यह तो हम हर वर्ष मनाते हैं जागरण करते हैं व्रत रहते हैं लेकिन सही अर्थों में परमात्मा का आज अवतरण दिवस है कलयुग और सतयुग की बीच का जो संगम युग है जिसको कहते हैं ब्रह्म मुहूर्त का समय इस समय स्वयं परमात्मा इस धरा पर अवतरित होते हैं और हम मनुष्य आत्माओं की ज्योति फिर से जगाते हैं जिसकी याद स्वरूप आज हम सब ने दीपक जलाया । परमात्मा कहते हैं कि हे मनुष्य आत्माएं तुम अपने अंदर के अवगुण को मुझ पर समर्पित कर दो और परमात्मा के जो गुण हैं उन्हें प्रसाद के रूप में ग्रहण करो लेकिन आज के दिन भांग धतूरे का भगवान को अर्पित करते हैं हमने अब तक सही अर्थों में यह समझा ही नहीं कि भगवान को क्या अर्पित करना चाहिए और हर वर्ष हम महाशिवरात्रि मनाते हैं आज अगर हम अपने अवगुणों को सही रूप में परमात्मा को अर्पित करें तो हमारे अंदर  सुख , शांति  ,पवित्रता  आ जाएगी जिस दिन यह सत्य रूप समझ में आ गया कि हम सब परमात्मा की संतान है ज्योति बिंदु स्वरूप है तो उनकी अनंत शक्तियां हम सभी को प्राप्त होगी तो आओ हम सब सच्चे रूप से महाशिवरात्रि पर्व मनाएं । सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा । कार्यक्रम में मंच पर विराजमान  डॉक्टर एन .एस.  करोडिया जी  ,  नगर पालिका अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ,  , श्रीमती नीलम सोनी  , कैलाश मोहन यादव,मानसिंह यादव  , थाना प्रभारी शैलेश चंद्र कर्नाटक सभी अतिथियों के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी अतिथियों का बैज तिलक पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया  । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया  तथा शिव ज्योतिर्लिंग की महाआरती एवं पूजन किया जिसमें नगर के आए हुए गणमान्य नागरिक ने भी सभा में दीप जलाया । नदी मुन्ने बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य एवं शिव की महिमा पर प्रस्तुति दी गई अंत में सभी महानुभाव के द्वारा शिव का ध्वज लहराया गया एवं प्रतिज्ञा भी की गई और अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरी सौगात दी गई  तथा शिव ज्योतिर्लिंग  के ऊपर बेलपत्र चढ़ाकर पंचमेवा प्रसाद  वितरण किया।

कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह केशावाल ने किया इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ गणमान्य  संजू भट्रर , शिव प्रसाद शर्मा , वरिष्ठ व्यापारी राजेंद्र  अग्रवाल  , राम नारायण तिवारी, श्री वल्लभ जी , मनमोहन यादव, राकेश यादव , नंदू यादव , गवर्नमेंट हॉस्पिटल अशोक पवार , तथा नगर के वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट