पंचकुंडीय महायज्ञ व शिव पुराण कथा का हुआ समापन

तलेन ।। नगर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर 15 फरवरी से चल रहे 5 दिवसीय पंचकुण्डीय   महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ रविवार को समापन हुआ। आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  यजमानों से पूर्णाहुति दिलाई। इसी के साथ महायज्ञ का समापन  वहीं अंतिम दिवस शिव पुराण कथा में  आशा दीदी  ने  शिव पार्वती विवाह के  वर्णन  किया शिव पुराण कथा प्रवाहित करते हुए आशा दीदी ने शिव-पार्वती विवाह प्रसंग में बताया कि जब शिव और पार्वती का विवाह होने वाला था,  शिव की शादी बहुत ही भव्य एवं विचित्र थी। इससे पहले ऐसी शादी कभी नहीं हुई थी।सभी देवता तो वहां मौजूद थे ही, साथ ही असुर भूत प्रेत पिशाच भी बाराती बन पहुंचे।शिव पशुपति हैं, मतलब सभी जीवों के देवता भी हैं,शिव पुराण कथा के समापन महाआरती के पश्चात महाप्रसाद  का वितरण किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट