दो अवैध इमारत मालिकों पर MRTP के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन परिसीमा अंर्तगत सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने अवैध रूप से बनाये गये दो मकानों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मकान मालिकों पर शहर पुलिस थाना में एम आरटीपी एक्ट्र नुसार शिकायत दर्ज करवाई है। शहर पुलिस ने दोनों मकान मालिकों के विरूद्ध एम आरटीपी एक्ट्र नुसार मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, बीट निरीक्षक सहित अतिक्रमण पथक के साथ अपने क्षेत्र के अवैध बांधकामों का निरीक्षण करते समय पाया कि कामतघर, सर्वे 10/1/2/3 पर श्रीमति तुलसाबाई रमेश जमाल ने अपना पुराना मकान 192 तोड़कर अवैध रूप से तल अधिक दो मंजिला इमारत बना लिया है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए सहायक आयुक्त ने श्रीमति तुलसाबाई रमेश जमाल के विरूद्ध नोटिस जारी कर इमारत बनाने संबंधी कागज़ पत्र की मांग की है और कागज़ पत्र लेकर कार्यालय में जमा करने के लिए निर्देश दिया किन्तु उन्होंने इमारत बनाने संबंधी किसी प्रकार का कागज़ पत्र सादर नहीं किया। जिसके फलस्वरूप उन्होंने उक्त इमारत को अवैध घोषित कर शहर पुलिस थाना में मकान मालकिन के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। इसी तरह पदमा नगर में कल्याणी सुरेश जमाल ने अपना पुराना मकान घर नंबर 78 तोड़ कर बिना परमिशन के ही अवैध दो मंजिला इमारत बनाने की जानकारी मिली। जिसकी भी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। शहर पुलिस ने दोनों मकान मालिकों के विरूद्ध महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अवैध इमारतों के विरूद्ध हो रही लगातार कार्रवाई से परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट