
तीन अवैध इमारत के मालिकों पर MRTP के तहत गुनाह दाखल दो बीट निरीक्षक निलंबित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 21, 2023
- 335 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत निरंतर शुरू अवैध इमारतों के बांधकाम पर अंकुश लगाने के लिए पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी ने सख्त कदम उठाते हुए सभी प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों को निर्देश जारी किया है कि जिसके जिसके क्षेत्रों में अवैध इमारत के बांधकाम संबंधी शिकायत प्राप्त होगी उसके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम में सख्ती बरतते हुए अवैध इमारत पर डीपीएल पूरा करने के बाद तोड़क कार्रवाई नहीं होने पर दो बीट निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से पालिका के प्रभाग समितियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों ने अपने अपने क्षेत्रों में शुरू अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में सहायक आयुक्तों ने प्रभाग समिति क्रमांक दो एवं तीन अंर्तगत तीन अवैध इमारत मालिकों पर एम आरटीपी एक्ट नुसार मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्टर