भिवंडी पालिका के वित्तीय वर्ष 2023-24 का 897 करोड़ 69 लाख 63 हजार रुपये का बजट प्रशासक विजय कुमार म्हसाल ने किया पेश

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने विभाग प्रमुखों की प्रशासनिक समिति के समक्ष 11 करोड़ 62 लाख रुपये का बकाया दिखाते हुए वित्तीय वर्ष 2023-2024 का 897 करोड़ 69 लाख 63 हजार रुपये का बजट पेश किया। दिसम्बर 2022 से मार्च 2023 की अवधि के लिए आवश्यक लेखा शीर्षों में पुनर्विनियोजन कर वर्ष 2022-23 के लिए 887 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपये का पुनरीक्षित बजट तैयार किया गया है लेकिन वर्ष 2023-24 में महानगर पालिका की अनुमानित प्रारम्भिक शेष 17 करोड़ 16 लाख 85 हजार रुपये अपेक्षा रखते हुए कुल उत्पन्न प्रारंभिक शेष राशि सहित 897 करोड़ 69 लाख 63 हजार की अनुमानित कुल आय से 11 करोड़ 62 लाख का बजट तैयार किया गया है।

बजट वर्ष 2023-24 में शुरू की जाने वाली परियोजनाएं : 

वर्ष 2023-24 के बजट में विशेष रूप से सीवरेज परियोजना के लिए आवश्यक एसटीपी प्लांट कार्यान्वित करने, शहर के श्मशानभूमि में गैस द्वारा शवदाहिनी की सुविधा सुविधा प्रदान करने, 30 बेड की सुविधा से बीजीपी दवाखाना शुरू करने,शहर के नझराना सिनेमा हाल के पास स्थित शिवाजी चौक पर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की मरम्मत और सौंदर्यीकरण करने,सीमेंट कांक्रीट सड़क तैयार करने, अटल आनंद घन वन परियोजना,परशुराम धोंडू टावर स्टेडियम खेल परिसर का सौंदर्यीकरण, महानगर पालिका के स्कूल भवनों का सुदृढ़ीकरण एवं बेंच उपलब्ध करने,स्व.मिनाताई ठाकरे नाट्यगृह का नवीनीकरण,सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही पानी की टंकियों को उपयोग में लाने पर जोर देने के लिए बजट में स्पष्ट किया गया है।
महानगर पालिका मुख्यालय की इमारत के छत पर 100 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है और इससे प्रति माह औसतन 11 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इससे प्रति माह बिजली बिल 1 लाख 15 हजार की बचत हो रही है और आने वाले आर्थिक वर्षों में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण की योजना बनाई गई है और गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाएगा। साथ ही महानगर पालिका के राजस्व आय शासन निर्णय प्रमाणे  2 प्रतिशत अर्थात 9 करोड़ 70 लाख 88 हजार नगरसेवक निधि के रूप में आवंटित किया गया है।
इसी प्रकार महिला एवं बाल कल्याण, कमजोर वर्ग (प.) बजट दिव्यांग कल्याण हेतु सरकार के निर्णयानुसार महानगर पालिका की राजस्व आय में से प्रतिबद्ध व्यय घटाकर शेष आय के 5 प्रतिशत  तरतूद रकम 32 करोड़ 88 लाख रूपये  राशि अलग से प्रावधान कर रखी जायेगी। 

वर्ष 2022-23 में किये गये उल्लेखनीय कार्य :

महानगर पालिका स्कूल नंबर 70, 85, 18,कचेरीपाड़ा व 69, 2, 92, 98, 99, 47, 80, 82, 15, 100, 101, 79 शांतिनगर तथा स्कूल नंबर 5 व 50 की स्ट्रक्चरल ऑडिट कर मरम्मत की गई।अग्निशमन विभाग के लिए 2 गाडियां 14000 लीटर वाटर ब्राउजर्स के आधुनिक वाहन के साथ ही आधुनिक यूनिफॉर्म व उपकरण खरीदा गया है और नाना नानी पार्क में बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है। नजराना टॉकीज संतोष जूस सेंटर से तीनबत्ती जंक्शन और गुलजार कोल्ड ड्रिंक हाउस तक की सड़क कंक्रीट करण किया गया है। राष्ट्रीय नागरी स्वास्थ्य अभियान निधि से बी.जी.पी. अस्पताल भवन का निर्माण एवं चार नागरिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण किया गया है। 42 विकलांग हितग्राहियों को छह माह का निर्वाह भत्ता 2000 रुपये प्रतिमाह दिया गया है।  40 हितग्राहियों को 50 हजार प्रति व्यक्ति का व्यवसायिक सहयोग दिया गया है। 8 विकलांग छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई है। 7 हितग्राहियों को 25 हजार प्रमाणे शैक्षणिक साहित्य उपकरण खरीदने के लिए अनुदान दिया गया है। 
शहर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए 23 अनाथ बच्चों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। 48 हितग्राहियों को बेकरी उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है।  60 हितग्राहियों को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। 51 हितग्राहियों को संस्कार भारती रंगोली ड्राइंग में प्रशिक्षण दिया गया है और 51 हितग्राहियों को पेपर बैग बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी किरण तायडे, उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी, उपायुक्त दीपक झिंजाड उपायुक्त प्रणाली घोंगे, सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य) प्रीति गाडे सहित समस्त विभाग प्रमुख एवं पालिका के अधिकारी उपस्थित थे। इस प्रकार की जानकारी पालिका के सूचना व जनसंपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट