
चार बांग्लादेशी नागरिक गौरीपाडा परिसर से गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 21, 2023
- 246 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में भारी संख्या में कपड़ा उद्योग होने के कारण दिहाडी मजदूरों की संख्या अधिक है। अधिकांश मजदूर प्रवासी होने के कारण इन्ही के बीचों में दूसरे देश के नागरिक भी अपनी पहचान छिपाकर काम करते है। भोईरवाडा पुलिस ने इन प्रवासी मजदूरों में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यही नहीं इनके पास से 17 हजार रूपये नकद भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गायकर बिल्डिंग, पुराना गौरीपाडा, रूम नंबर 404 में बांग्लादेशी नागरिक इब्राहिम अब्दुल खान (29), बुरहान अब्दुल खान (23), मोहम्मद अरफान मोहम्मद रफीउल्ला शेख ( 19) और मोहम्मद शोहेल मोहम्मद शेख (27) अपनी पहचान छिपाकर कर विभिन्न जगहों पर दिहाडी मजदूरी करते थे। जिसकी गुप्त जानकारी मिलने पर भोईरवाडा पुलिस ने उक्त सभी को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार बुरहान अब्दुल खान के पास से बनावटी आधार कार्ड व पेन कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ विदेशी नागरिकता अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.बी.कुचेकर कर रहे है।
रिपोर्टर