
धारदार कोयता के साथ गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 21, 2023
- 410 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत नारपोली पुलिस थाना नारपोली गांव के जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को नारपोली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस नाईक सुनिल दिलीप शिंदे की शिकायत पर धारदार हथियार लेकर घूम रहे व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय हथियार कायदा अधिनियम 1959 के कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1941 के कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर अंजूर फाटा निवासी अनिल किसन चव्हाण (32) लोहे का कोयता लेकर रात्रि के दरमियान कृष्णा नगर झोपड़पट्टी के पास घूम रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस ने उक्त जगह पर पहुंचकर 500 रूपये कीमत के लोहे का कोयता के साथ उसे हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही उसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक बी.एस. नवले कर रहे है।
रिपोर्टर