नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव ,नगर में फूल माली समाज ने निकाला भव्य चल समारोह


तलेन ।। राम नवमी का पर्व नगर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया मंदिरों सुबह से ही हवन का  सिलसिला चलता रहा ।  वही  नगर के मंदिरों में चल रही रामायण पाठ का भी समापन हुआ | भगवान राम के जन्मोत्सव पर मंदिरों में दोपहर 12:00 बजे ,भय प्रकट, कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी के साथ महा आरती हुई तत्पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ। महा आरती के पश्चात नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, चौधरी पुरा मंदिर, बड़े मंदिर , श्रीनाथ मंदिर, महेश्वरी मंदिर, मां चामुंडा मंदिर ,बाबा रामदेव मंदिर आदि नगर  के मंदिरों में भक्तगण दर्शन करने पहुंचे । वही  रामनवमी के अवसर पर नगर में  फुल माली समाज द्वारा डीजे ढोल के साथ भगवान श्रीराम  जी का भव्य चल समारोह निकला गया। जो की  माली  मोहल्ले   स्थित बाबा रामदेव मंदिर  से प्रारंभ  हुआ   चल समारोह  की नगर  के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा जहां पर महाआरती के पश्चात   चल  समारोह का  समापन हुआ   हुआ  इस चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट