नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर हुआ भूमि पूजन व ध्वजारोहण

तलेन ।। गायत्री प्रज्ञा मंडल बमोरा में शांति कुंज हरिद्वार के तत्वधान में 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ 13 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहा है । उसी को लेकर मंगलवार को यज्ञ  का भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम गायत्री परिवार के परिजनों वा बमोरा जागीर तथा आसपास के 24 गांवों के धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा किया गया ।

यज्ञ  में 24 गांव का जल, मिट्टी व भंडारे में अन्न का उपयोग होगा। 

इस यज्ञ में भारतीय संस्कृति के प्रतीक 16 संस्कारों में से 11 संस्कार निशुल्क करवाए जाएंगे। तथा यज्ञ पर यजमान के रूप में कोई भी सनातनी निशुल्क बैठ सकता हैं। 13 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले  इस यज्ञ का  16 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट