मोबाइल की लूट सहित दो घरों से आभूषण चोरी

भिवंडी।।भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के विभिन्न क्षेत्रो से मोबाइल की छिनौती सहित दो घरों से लाखों रूपये कीमत के आभूषण चोरी करने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामले दर्ज कर लिये है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कशेली गांव निवासी निवृत्ति जगन्नाथ सांगले अपने मोटरसाइकिल से पिंपलास गांव कसे अपने घर की ओर जा रहे थे कि पिंपलास गांव पुल के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो बदमाशों ने उनके जेब से 25 हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन को छीन लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस थाने के कासार अली निवासी संजय दत्तात्रय देशपांडे के रहते मकान में कल रात्रि के दरमियान अज्ञात चोर ने घुसकर बेडरूम में रखा आलमारी से 60 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण चोरी कर लिया। निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चोरी की एक अन्य घटना में विलाल नगर, शांतिनगर में रहने वाली प्रमिला सुभाष चौगुले की लडकी विशाखा सुभाष चौगुले (20) ने अपने पिता के पैंट की जेब से चाबी निकाल कर आलमारी में रखा 2,34,000 के कीमत के आभूषण व नकद रूपये चोरी कर फरार हो गई। शांतिनगर पुलिस ने विशाखा सुभाष चौगुले के विरूद्ध भादंवि की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट