
भिवंडी में आनंद राशन किट से कार्ड धारक वंचित सरकार ने 100 रूपये में आनंद किट देने के लिए किया था वादा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2023
- 295 views
भिवंडी।। राज्य के शिंदे व फडणवीस सरकार ने बड़ी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ नागरिकों को गुढ़ीपड़वा और आंबेडकर जयंती के बीच राशन कार्ड धारकों को 100 रूपये में एक किलो चीनी, सूजी, तेल, चना दाल आदि देने की घोषणा की थी। किन्तु भिवंडी में अभी तक केवल 20 प्रतिशत राशन कार्ड को आंनद किट प्राप्त हुआ है। बाकी हजारों कार्ड धारक आज भी आनंद किट से वंचित है।
गौरतलब हो कि भिवंडी राशन कार्यालय क्षेत्र में करीब 1 लाख 3 हजार लाभार्थी आनंदा राशन किट पाने के लिए पात्र है। इन्हे एक-एक किलो चीनी, सूजी, तेल, चना दाल केवल एक सौ रुपये में दिया जाना था। परन्तु शासन द्वारा भिवंडी राशन कार्यालय में चीनी, सूजी, तेल की आपूर्ति नहीं होने से किट का काम अधूरा पड़ा है। शासन ने केवल 1800 किलो चना दाल भेजा है। राशन कार्ड धारकों के बीच अभी तक 1800 किट का वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार की जानकारी राशन कार्ड अधिकारी गर्गे ने दी है। वही पर तालुका के राशन अधिकारी सिंधु खाडे ने बताया कि आंबेडकर जयंती दो दिन बाद है। परन्तु नागरिकों को अभी तक आनंद किट पहुंचा नहीं है। जिसके कारण नागरिकों में नाराज़ी व्याप्त है। जबकि शहर के अपेक्षा ग्रामीण परिसर में आनंदा राशन किट बड़ी संख्या में नागरिकों तक पहुंच चुका है। तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 45 हजार 498 राशन कार्ड धारक है जिसमें से अभी तक 45 हजार 028 किट उपलब्ध करायी गयी है वही पर 45 हजार 138 लोगों को अभी तक किट का वितरण किया जा चुका है तथा उनमें से 42 हजार 138 लाभार्थियों को वितरित कर दिया गया है। बाकी किट जल्द बांटे जाएंगे।
रिपोर्टर