दुकानदारों को पॉलिथीन उपयोग नहीं करने की दी हिदायत

तलेन ।। नगर परिषद तलेन के द्वार बुधवार नगर के बस स्टैंड इकलेरा रोड सारंगपुर रोड स्थित होटल किराना दुकान सब्जी दुकान फल फ्रूट के ठेले पर पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु नोटिस अपील पत्र वितरण किए गए। एवं दुकानदारों को पॉलीथिन उपयोग नहीं करने हेतु हिदायत दी गई। 

साथ ही किराना व्यापारी संजय चावड़ा के द्वारा पुष्पा ब्रांड के द्वारा दिए गए कैरी बैग ग्राहकों को प्रेरित करने हेतु मुफ्त में दिए जाते हैं। 

एवं सब्जी विक्रेता बाबूलाल कुशवाहा कि दुकान पर देखा गया कि उन्होंने पॉलिथीन पर बंद कर कैरी बैग में सब्जी दी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट