भिवंडी में पत्नी के सामने पती की निर्मम हत्या । चीख पुकार सुनकर नागरिकों ने हमलावर को पकड कर पुलिस के हवाले किया।

भिवंडी।।शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाले पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मार्केट जारहे पती का रिक्शा से पीछा करते हुए  रिक्शा से आने वाले हमहावर ने रोड पर ही पत्नी के सामने हत्यारे ने पती को चाकू से हमला कर निर्मम हत्या करने की सनसनीखेज घटना रविवार सायंकाल लगमग 6.30 बजे के समय घटित हुई है। उक्त हत्या प्रकरण में नागरिकों ने एक हमहावर को पकड कर शांतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है दूसरा सहयोगी फरार हो गया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना रविवार सायंकाल 6.30 बजे के समय  शांतीनगर क्षेत्र अमजदिया मस्जिद के पास घटित हुई है।उक्त प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने  हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है तदा फरार हमलावर की तलाश पुलिस पूरी सक्रियता से कर रही है।मोहम्मद आवेश उर्फ राजू अंसारी (२३ )नामक मृतक शहर के पीरानीपाडा क्षेत्र में एक चाली में रहता था जो  टेंपो चालक था। इसका पडोस में रहने वाले अफरोज व फिरोज के साथ घर के बगल की एक जगह को लेकर विवाद चल रहा था।न्यायालय में इस जगह के संदर्भ में दावे का निर्णय मृत आवेश के पक्ष में हुआ था।इसी कारण अफरोज व फिरोज यह दोनों आक्रोशित थे और कांटा साफ करने के लिए तुले हुए थे। आवेश अपनी पत्नी कुलसुम व लडका शादाब के साथ रविवार सायंकाल के समय मोटरसाइकिल द्वारा अमजदिया मस्जिद के पास से रोड पर मार्केट की ओर जा रहा था कि मस्जिद के सामने जैसे ही पहुंचा कि पीछा करते हुए आया रिक्शा ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें वह मोटरसाइकिल सहित गिर गया अभी वह संभल भी नहीं पाया था कि रिक्शा में से उतरने वाले दोनों हमलावरों ने पत्नी के सामने ही धारदार चाकू व चॉपर से आवेश पर सपासप वार कर प्राणघातक हमला कर दिया। रोड पर हुई इस हत्या को नागरीकों ने चीख पुकार सुना और देखा तो हमलावर घटनास्थल से फरार होने लगे।परंतु कुछ नागरिकों ने साहस का परिचय देते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक पकड कर रखा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दरम्यान स्थानिकों ने गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में तडप रहे आवेश को तुरंत स्व.इंदिरा गांधी स्मृती उप जिला अस्पताल में  उपचार के लिए भर्ती कराया, परंतु उपचार शुरु करने पूर्व ही मृत्यु होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही शांतीनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मनजितसिंह बग्गा,रविंद्र मायने पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और नागरीकों द्वारा पकड कर रखे हुए अफरोज अंसारी नामक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जिसे सोमवार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने १७ नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।उक्त प्रकार से हुई निर्मम हत्याकांड के बाद आक्रोशित नागरिकों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हमलावरों को मृत्युदंड की सजा देने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट