नरसिंहगढ़ विकासखंड की लक्ष्मी प्रजापति ,मीना यादव हुई राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल


राजगढ़ ।।  ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन के प्रोत्साहन हेतु बीसी सखी राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन जिला राजगढ़ विकासखंड नरसिंहगढ़ के ग्राम लसूड़िया पाका की लक्ष्मी प्रजापति और मीना यादव इस सम्मेलन में शामिल हुई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह  ने ग्राम पंचायत  बीसी सखी द्वारा दी जा रही  सेवाओं की सराहना की और इस कांसेप्ट को बहुत बेहतर बताया ।गौरतलब है कि बीसी सखी के माध्यम पर ग्रामीण स्तर पर डिजिटल लेनदेन के साथ-साथ खाता खोलने पैसा जमा करने और निकालने की सुविधा बीसी सखी के माध्यम से समूह की  महिलाओं को दी जाती है। समूह की महिलाओं के बीच में रहकर समूह की एक दीदी बीसी सखी का कार्य करती है। जिससे समूह की महिलाओं का समय की बचत के साथ-साथ आर्थिक बचत में मदद मिलती है। इस पूरे कांसेप्ट की शुरुआत राजगढ़ जिले से हुई थी, जो अब देश के पूरे राज्यो में लागू किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट