10वीं के नतीजे शैक्षणिक दिशा तय करने में अहम कदम -- प्रशासक और आयुक्त विजयकुमार म्हसाल

भिवंडी।। हाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं के छात्रों के परीक्षा प्रमाण 2023 के नतीजे घोषित कर दिए है। इनमें भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा में जबरदस्त सफलता हासिल किया है। पालिका के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 570 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 459. विद्यार्थी अच्छे अंक लाकर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और भिवंडी पालिका का नाम रोशन करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि 10वीं की परीक्षा छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण महत्व रखता है और उनकी शैक्षणिक दिशा का निर्धारित करता है। विद्यार्थियों द्वारा चुने गये विषयों के क्षेत्रों में शैक्षणिक प्रगति करते हुए भिवंडी शहर ही नही बल्कि भारत देश का नाम रोशन करने की कामना करते हुए बधाई दी। गौरतलब हो कि भिवंडी पालिका के 11 माध्यमिक विद्यालयों का परिणाम 81 प्रतिशत रहा है। इनमें पद्मानगर तेलुगू माध्यमिक विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। पालिका के विद्यालयों के समग्र परिणामों पर नजर डालें तो कु. बोदुला बनिल संजीव (पद्मानगर तेलुगु माध्यमिक विद्यालय) ने 86.20% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कु. अंसारी शहनवाज लियाकत अली  (अवचित पाडा उर्दू माध्यमिक विद्यालय) ने 85.80% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि कु.कोडम रश्मिता संपत (पद्मानगर तेलुगु माध्यमिक विद्यालय) ने 84.60% के साथ तीसरा स्थान हासिल कर सफलता हासिल की है।‌ प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने महानगर पालिका के माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा विभाग के शिक्षक इससे संतुष्ट न हों और विद्यार्थियों को जिम्मेदारी से शिक्षा दें। शैक्षणिक स्पर्धा में बने रहने के लिए विभिन्न आधुनिक सन - साधनों का प्रयोग करके, शिक्षा का दर्जा बढ़ाते हुए महानगर पालिका के स्कूलों का प्रतिशत में वृद्धि हो इसके लिए सभी को ईमानदारी से प्रयास करने के लिए जरूरत है। 

10वीं परीक्षा परिणाम प्रतिशत :
* पद्मनगर तेलुगु माध्यमिक विद्यालय- 100 प्रतिशत।
* नवी बस्ती मराठी माध्यमिक विद्यालय- 96.29 प्रतिशत ।
* चाविंद्र मराठी माध्यमिक विद्यालय -94.25 प्रतिशत ।
* नवीबस्ती उर्दू माध्यमिक विद्यालय -94.23 प्रतिशत।
* कामतघर तेलुगु माध्यमिक विद्यालय -92.30 प्रतिशत।
* शांतिनगर उर्दू माध्यमिक विद्यालय- 87.70 प्रतिशत। 
* नारपोली हिन्दी माध्यमिक विद्यालय-75.00 प्रतिशत।
*अवचितपाड़ा उर्दू माध्यमिक विद्यालय -67.60 प्रतिशत।
* टेमघरपाडा मराठी माध्यमिक विद्यालय 64.28 प्रतिशत।
* कामतघर मराठी माध्यमिक विद्यालय -64.20 प्रतिशत।
* निजामपुरा उर्दू माध्यमिक विद्यालय 56.60 प्रतिशत।
# परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्र - 570
# पास हुए छात्र- 459
# कुल प्रतिशत (11 स्कूल) - 81%

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट