भिवंडी पालिका का देशी जुगाड़ ! मेन सड़क की चेंबर टूटने पर लगा दिया गया डस्टबिन

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका का अजीबोगरीब कारनामा उजागर हुआ है। शहर के मुख्य सड़क बीएसएनएल कार्यालय के सामने लगा लोहे का चेंबर टूटने के कारण कई लोग हादसे शिकार हो चुके है। नागरिकों द्वारा इसकी कई शिकायतें प्रभाग समिति क्रमांक 04 के कार्यालय में की गई थी‌।जिसकी सुनवाई नही होने से नागरिकों ने पास में रखा डस्टबीन व बांस का बंबू लगाकर आने जाने वाले प्रवासी व वाहन ड्राइवरों से आगे चेंबर टूटा हुआ है इसकी सूचना दी जा रही है। हालांकि इस सड़क मार्ग से दररोज प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त से लेकर इंजिनियर व पालिका कर्मचारियों का आवागमन रहता है। इसके बावजूद इस चेंबर की मरम्मत ना होने से नागरिकों मे घोर नाराजगी व्याप्त है। बतादें कि भिवंडी पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने सभी अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है कि टूटे हुए चेंबर को मानसून के पहले मरम्मत करवा लिया जाये। अगर कोई दुर्घटना व आपत्ति घटित होती है। तो इसका उस क्षेत्र का जिम्मेदार अधिकारी स्वयं होगा। मंडाई से धामणकर नाका और ठाणे की तरफ जाने वाले इस सड़क मार्ग पर बीएसएनएल कार्यालय के सामने मुख्य नाला का टूटा चेंबर काई दिनों से मरम्मत की राह देख रहा है। इसकी मरम्मत ना होने से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट