टोरेंट पॉवर ने की उपभोक्ताओं से अपील, अफवाह पर ना दें ध्यान

महावितरण व टोरेंट पॉवर कंपनी की टैरिफ दरें समान


भिवंडी।। भिवंडी व शिल - मुंब्रा - कलवा आदि शहरों में बिजली की आपूर्ति सहित बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया पर फैल रही बिजली दरों के बारे में, अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा कि टोरेंट पॉवर कंपनी महावितरण वितरण कंपनी की वितरण फ्रेंचाइजी कंपनी है। पूरे महाराष्ट्र में महावितरण के उपभोक्ताओं के लिए लागू टैरिफ दर और टोरेंट कंपनी के टैरिफ दर दोनों एक समान है। परन्तु भीषण गर्मी के कारण गर्मी तथा एक अप्रेल से पूरे महाराष्ट्र में महावितरण कंपनी द्वारा टैरिफ परिवर्तन से बिलों में वृद्धि हुई है। गर्मी में अधिकांश उपभोक्ता पंखे, एसी, फ्रीज व कूलर का अधिक उपयोग किया है। इसके कारण पिछले महीनों के अपेक्षा इस महीने में अधिक बिल आया है। इसके आलावा एक अप्रेल 2023 से पूरे महाराष्ट्र में ( एम.ई.आर.सी.द्वारा अनुमोदित) उपभोक्ताओं के लिए महावितरण द्वारा टैरिफ परिवर्तन किया गया है। जिसके कारण आवासीय उपभोक्ता के टैरिफ दर में वृद्धि हुई है। एम. ई. आर. सी. से कुछ स्पष्टीकरण की प्रतिक्षा के कारण अप्रेल - 23 बिल नयें टैरिफ दर के बजाय पुराने टैरिफ दर के अनुसार बनाऐ गये थे। किन्तु अब महावितरण के दिशा निर्देशों के अनुसार अप्रेल-23 के बिल की गणना दोबारा 01 अप्रेल 2023 के बाद उपभोक्ताओं की गई युनिट के लिए नये टैरिफ दर के आधार पर की गई है। जिसके नुसार अप्रेल -23 के नये और पुराने टैरिफ दर की अंतर राशि जून-23 के बिल में जोड़ी गई है। यह पूरे महाराष्ट्र में सभी उपभोक्ताओं के लिए महावितरण द्वारा अपनाई जाने वाली बिलिंग प्रक्रिया के अनुसार है। यही नही इसकी सूचना उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एस. एम.एस के माध्यम के आलावा जून -23 के बिलों पर दी गई है। इस प्रकार की जानकारी टोरेंट पॉवर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट