किचन में लगी जाली तोड़कर जेवरात व नकदी की चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के वाराला रोड़ पर स्थित नंदया बिल्डिंग के पहले मंजिल के फ्लैट क्रमांक दो में अज्ञात चोर ने किचन में लगे अजेस्ट फैन तोड़ कर घर में प्रवेश किया और आलमारी में रखे सोने कॆ मंगलसूत्र, बाली,अंगूठी, मोबाइल और नकदी कुल एक लाख 15 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल चोरी कर लिया। शहर पुलिस ने घर मालिक श्रीनिवास वेंकटाचरी कासोजी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट