गौमांस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर में गौमांस की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को तालुका पुलिस ने हिरासत में लेकर इनके पास से भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया है। तीनों तस्करो के खिलाफ तालुका पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शहर के गौ रक्षकों की जानकारी मिली थी कि शुक्रवार सुबह महापोली गांव में गौवंश की हत्या कर उसके मांस बिक्री के लिए भिवंडी लाया जाने वाला है। इस जानकारी के बाद गौ रक्षकों ने शेलार गांव,हनुमान मंदिर के पास जाल बिछाकर भिवंडी की तरफ आ रही एक ऑटो रिक्शा को रूकवाया और तलाशी के दरमियान रिक्शा में भारी मात्रा में गौवंश मांस के टुकड़े बरामद हुए। इस रिक्शा में बैठे तीन तस्करों को पकड़ कर तालुका पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से ऑटो रिक्शा व गौवंश मांस जब्त कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। इन तस्करों को पुलिस थाना में लाकर पूछताछ की गई तो तीनों ने अपना नाम मोहम्मद रेहान मोहम्मद आरिफ कुरेशी (23),सुलेमान मोहम्मद उमर कुरेशी (43) दोनों निवासी कुरेशी नगर भिवंडी और हबीब हनीफ शेख (19) निवासी गैबीनगर बताया है। तालुका पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रणवीर बायस ने बताया कि ऑटो रिक्शा व मांस को जब्त कर लिया गया है तथा गंभीर धाराओं के तहत तीन तस्करों के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया है। इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गावडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट